Breaking News - - ★★ CM डॉ. मोहन यादव ने तिरंगा लहराया:ओलिंपियन विवेक सागर और ऐश्वर्य प्रताप सिंह का किया सम्मान, तिरंगा यात्रा का बच्चों ने किया स्वागत      ★★ मध्यप्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह      ★★ आम सभा का योजना 2      ★★ आम सभा का योजना     

देशभर में आज भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने का दौर जारी है। इस बीच माली कुआं स्थित सद्भावना मंच में भी अध्यक्ष प्रमोद जैन की उपस्थिति में मंच सदस्यों द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा के दौरान मंच अध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि उनके चाहने वाले उनको संगीत की देवी, स्वर कोकिला या फिर लता दीदी के नाम से सम्बोधित करते थे। आज भले ही लता मंगेशकर के निधन को पूरे एक वर्ष हो गया है, लेकिन कला और संगीत प्रेमियों के लिए दीदी के गाने और उनकी गायिका का अंदाज आज भी जिंदा है. बता दें कि करीब 50 हजार से भी ज्यादा गाने गाने वाली लता मंगेशकर ने 6 फरवरी 2022 को 92 वर्ष की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। संगीत की दुनिया की सर्वोच्च शख्सियत बनीं, कोई ऐसा सम्मान नहीं था जो उन्हें ना मिला हो। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा के दौरान डॉ जगदीशचंद्र चौरे, देवेंद्र जैन, चंद्र कुमार सांड, गणेश भावसार, राधेश्याम शाक्य, एनके दवे, कमल नागपाल, निर्मल मंगवानी, कैलाश शर्मा, राजू सूर्यवंशी, सुंदरलाल महाजन, कैलाश पटेल आदि सहित अनेक सदस्यगणों ने उपस्थित होकर लता दीदी के गाए गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।

गेस्ट कॉलम


ओपिनियन

चुनावी वर्ष:अगली जनवरी तक नौ राज्यों में चुनाव,


वायरल वीडियो

सोशल मीडिया समाचार