Breaking News - - ★★ CM डॉ. मोहन यादव ने तिरंगा लहराया:ओलिंपियन विवेक सागर और ऐश्वर्य प्रताप सिंह का किया सम्मान, तिरंगा यात्रा का बच्चों ने किया स्वागत      ★★ मध्यप्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह      ★★ आम सभा का योजना 2      ★★ आम सभा का योजना     

जनमंच साथियों ने माननीय प्रधानमंत्री,रेल मंत्री और सांसद को मेल भेज कर केंद्रीय रेल बजट में महू अकोला गेज कन्वर्जन के लिए ₹ 700 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जाने पर जनमंच और खंडवा की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है।

जनमंच प्रवक्ता कमल नागपाल एवं सुनील जैन ने बताया कि रेल बजट में गेज कन्वर्जन के लिए पर्याप्त धनराशि मिलने पर जनमंच ने संतोष व्यक्त किया है।इस अवसर पर जनमंच सदस्य चंद्र कुमार सांड ने कहा कि ब्रॉडगेज के लिए बंपर बजट मिला है इसका इसी सत्र में पूर्ण उपयोग होना चाहिए।सुनील जैन ने कहा लोगों कि भावनाओ को देखते हुए खंडवा सनावद के बीच ट्रेनों का संचालन शीघ्र शुरु हो जिससे धार्मिक आस्था रखने वाले लोग लाभान्वित हो सके।कमल नागपाल ने कहा बजट अच्छा आया है, निमाड़ की अवाम को अब इंतजार है कि खंडवा से इंदौर ट्रैक जल्द बन कर तैयार हो।अनुराग बंसल ने कहा रेल बजट अच्छा है और इस में आवंटित राशि तथा पूर्व में आवंटित राशि का पूर्ण उपयोग हो इसमें लेप्स होने की संभावना न हो ।

 

उज्जैन ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग को परस्पर जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए आवश्यक है कि खंडवा महू के मध्य गेज कन्वर्जन का शेष कार्य पूर्ण कर ट्रेन संचालन अतिशीघ्र प्रारंभ की जाए।

गेस्ट कॉलम


ओपिनियन

चुनावी वर्ष:अगली जनवरी तक नौ राज्यों में चुनाव,


वायरल वीडियो

सोशल मीडिया समाचार