Breaking News - - ★★ कोरोना वायरस जैसे HMPV के देश में 13 केस      ★★ अहमदाबाद में 8 साल की बच्ची को कार्डिएक अरेस्ट     

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में कांग्रेस नेता की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। अब पुलिस ने भाजपा पार्षद पवन गोस्वामी पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पार्षद की पिटाई से कांग्रेस नेता की पत्नी घायल हुई और इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी पार्षद की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक सिंधी कॉलोनी में 3 जनवरी की रात वार्ड क्रमांक 37 के भाजपा पार्षद पवन गोस्वामी ने अपने काका कांग्रेस नेता प्रकाश गोस्वामी से विवाद किया था। घूरकर देखने की बात पर हुए इस विवाद में आरोप है कि पवन ने अपने काका और 57 वर्षीय काकी पूनम गोस्वामी के साथ मारपीट की। दोनों को बेरहमी से पीटा। काकी पूनम को घसीटते हुए मारपीट की। इससे उनकी कमर की हड्डी टूट गई थी।

गेस्ट कॉलम


ओपिनियन

चुनावी वर्ष:अगली जनवरी तक नौ राज्यों में चुनाव,


वायरल वीडियो

सोशल मीडिया समाचार