खंडवा और बैतूल की सीमा से सटा गांव बागड़ा और चाटू बांटू के बीच गुरुवार शाम हाइवे पर ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी और ट्राली ट्रेक्टर दोनो पलट गए । ट्राली में मजदूर बैठे हुए थे। सभी मजदूर गन्ना काटने के लिए महाराष्ट्र जा रहे थे। घटना में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वही लगभग 8 मजदूर घायल हुए। मजदूरों आवलिया रोशनी के बताए जा रहे है। घटना के बाद जंगल क्षेत्र होने के कारण मोबाइल में नेटवर्क नही मिलने के कारण पुलिस ब एंबुलेंस को सूचना देने में देरी हुई। स्थानीय राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला। घायलों को खालवा अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया।
प्रदेश के लगभग 200 तीर्थ-यात्री लद्दाख स्थित सिंधु तीर्थ-दर्शन यात्रा का लाभ ले सकेंगे। योजना में चयनित व्यक्ति को यात्रा उपरान्त वास्तविक व्यय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर प्रति यात्री को यात्रा पर हुए व्यय की 50 प्रतिशत राशि (अधिकतम 10 हजार रुपए) की प्रतिपूर्ति की पात्रता होगी।
सिंधु दर्शन तीर्थ-यात्रा में जाने वाले तीर्थ-यात्री मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा चयनित व्यक्ति को इस योजना का लाभ प्राप्त करने की पात्रता होगी। योजना में जिला कलेक्टर द्वारा आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे तथा उपलब्ध कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन किया जाएगा। निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर कम्प्यूटराइज्ड ड्रा ऑफ लॉटस द्वारा यात्रियों का चयन किया जाएगा। दस प्रतिशत अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी।
चयनित यात्री के यात्रा पर न जाने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित व्यक्ति को यात्रा पर भेजा जा सकेगा। लॉटरी निकालते समय आवेदन के साथ पत्नी अथवा पति (यदि उनके द्वारा भी यात्रा के लिए आवेदन दिया गया हो) को एक मानते हुए लॉटरी निकाली जाएगी। सिंधु दर्शन योजना में यात्रियों को जीवनकाल में केवल एक बार ही अनुदान लेने की पात्रता होगी।