मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे के पास पैसेंजर्स के डिनर करने के मामले में केंद्र ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो को नोटिस जारी किया गया है। केंद्र की ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने पूरे विवाद पर 16 जनवरी यानी आज ही जवाब मांगा है। तय समय में जवाब नहीं मिलने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
दरअसल, रविवार को इंडिगो की 6E 2195 फ्लाइट को गोवा से दिल्ली जाना था। हालांकि, गोवा से 12 घंटे देरी से उड़ान भरने के बाद इसे मुंबई डायवर्ट कर दिया गया। नाराज पैसेंजर्स मुंबई में प्लेन से उतर गए और रनवे के पास जमीन पर नीचे बैठ गए। पैसेंजर्स ने जमीन पर बैठकर डिनर किया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रविवार को ही इंडिगो के दिल्ली-गोवा फ्लाइट में लेट होने से नाराज एक पैसेंजर ने पायलट को थप्पड़ मार दिया था। दोनों घटनाओं को लेकर केंद्रीय एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार (15 जनवरी) की देर रात अधिकारियों के साथ मीटिंग की।
एविएशन मिनिस्टर ने मुंबई की घटना को लेकर एक बयान जारी किया। इसमें कहा- इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट स्थिति का अनुमान नहीं लगा सके। एयरपोर्ट और एयरलाइंस प्रबंधन ने एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए उचित व्यवस्था नहीं की, जिसके कारण हालात संभालने में चूक हुई।