डिंडौरी जिले में मिलेट्स (मोटे अनाज) का बीज बैंक चलाने वाली लहरी बाई के देशभर में प्रशंसा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने भी लहरी बाई और उनके बीज बैंक की प्रशंसा की है। प्रधानमंत्री ने गुरुवार को ट्वीट कर लहरी बाई को लोगों की प्रेरणा बताया है।
PM ने एक वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा- लहरी बाई पर गर्व है, जिन्होंने श्री अन्न के प्रति उल्लेखनीय उत्साह दिखाया है। उनके प्रयास कई अन्य लोगों को प्रेरित करेंगे। MP फिलहाल मिलेट्स उत्पादन में देश में दूसरे नंबर पर है। पहला नंबर है छत्तीसगढ़ का, लेकिन छत्तीसगढ़ की सीमा से ही लगा है MP का डिंडौरी जिला। ये जिला मिलेट्स उत्पादन में प्रदेश में पहले नंबर पर है।
बैंक में 30 से ज्यादा किस्म के बीज
डिंडौरी जिले के बजाग विकासखंड के सिलपीड़ी गांव में रहने वाली 27 साल की लहरी बाई करीब एक दशक से मिलेट्स बैंक चला रही हैं। जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर स्थित लहरी बाई के छोटे से घर में 30 से ज्यादा किस्म के मोटे अनाज के बीज हैं। इनमें से कई अनाज ऐसे हैं, जिनके नाम जानने वाले भी अब बहुत कम लो बचे हैं। लहरीबाई के पास अनाज की उन किस्मों के बीज हैं जो लोगों की थाली ही नहीं खेतों से भी गायब हो गए हैं। यानी दुर्लभ कलेक्शन। यहां एक कमरे में बीजों को इस तरह सहेजकर रखा गया है जैसे किसी बैंक में बेहद सुरक्षा और एहतियात से नोट रखे जाते हैं। इसीलिए जिले के अफसर भी इसे लहरीबाई का बीज बैंक कहते हैं।