सांसद नकुलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि वर्ष 2021- 22 में छिंदवाड़ा में नई हवाई पट्टी के सर्वे के लिए 6.72 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया था, किन्तु उक्त संदर्भ में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मुख्यमंत्री से यह अपेक्षा की है कि वे इस बजट सत्र में हवाई पट्टी के लिए राशि आवंटित करेंगे।
सांसद नाथ ने अपने पत्र में कहा है कि शासन के बजट सत्र 2021-22 में 6.72 करोड़ की राशि के प्रावधान के बाद लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता से हवाई पट्टी के विस्तृत सर्वे के लिए मार्गदर्शन चाहा गया, जो प्राप्त न होने से सर्वे की कार्रवाई लंबित है। प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा विमानन विभाग से हवाई पट्टी सर्वे के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त कर सर्वे के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी की जानी थीं, जिसके उपरांत विभाग द्वारा सर्वे की निविदा आमंत्रित कर सर्वे कार्य के आधार पर हवाई पट्टी निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर शासन को बजट प्रावधान हेतु प्रस्तुत किया जाता।
लोक निर्माण विभाग एवं विमानन विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त नहीं हुआ जिसके चलते सर्वे के लिए निविदा भी आमंत्रित नहीं की जा सकी।
नाथ ने कहा कि पूर्व में किए गए प्रावधान की राशि अभी तक अप्राप्त है। एक वर्ष बाद पुनः मप्र का बजट प्रस्तुत किया जा रहा है। सांसद ने अनुरोध पूर्वक लिखा कि छिंदवाड़ा की नवीन हवाई पट्टी के सर्वे के लिए राशि का उल्लेख बजट सत्र में अवश्य किया जाए।