रीवा में विकास यात्रा के दौरान एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। त्योंथर से BJP विधायक श्यामलाल द्विवेदी कुछ समय के लिए सपेरे बन गए। विधायक द्विवेदी ने गले में सांप डाला और बीन बजाने लगे। विकास यात्रा के मंच पर विधायक का ये अंदाज देख सामने बैठी भीड़ ने खूब तालियां बजाईं।
जब त्योंथर विधायक श्यामलाल भी क्षेत्र में निकल रही विकास यात्रा में शामिल हुए। वे दोपहर में पटहट हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे और यहां लोगों को संबोधित किया।
दरअसल, मध्यप्रदेश में भाजपा 5 फरवरी से विकास यात्रा निकाल रही है। जो कि 25 फरवरी तक चलेगी। यात्रा के जरिए मंत्रियों और विधायकों समेत तमाम BJP नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंच रहे हैं और जनता के सामने राज्य सरकार के कराए विकास कार्यों और योजनाओं का गुणगान कर रहे हैं।