दिल्ली हज कमेटी अध्यक्ष के लिए आज चुनाव हुआ, जिसमें 3-2 के बहुमत से बीजेपी कार्यकर्ता कौसर जहां दिल्ली हज कमेटी के अध्यक्ष चुनी गईं.
दिल्ली हज कमेटी अध्यक्ष के लिए आज चुनाव हुआ, जिसमें 3-2 के बहुमत से बीजेपी कार्यकर्ता कौसर जहां दिल्ली हज कमेटी के अध्यक्ष चुनी गईं.
कौसर जहां को भाजपा का समर्थन था. चुनाव में तीन ही वोट पड़े. दो सदस्यों, गौतम गंभीर, मोहम्मद साद और ख़ुद कौसर जहां ने इनके लिए वोट किया. दो सदस्यों आप विधायकों अब्दुल रहमान और हाजी यूनुस ने बायकाट किया, जबकि कांग्रेस की पार्षद सदस्य नाजिया दानिश उपलब्ध नहीं रहीं.