Breaking News - - ★★ कोरोना वायरस जैसे HMPV के देश में 13 केस      ★★ अहमदाबाद में 8 साल की बच्ची को कार्डिएक अरेस्ट     

 कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल बुधवार को खंडवा जिले के दौरे पर थे। इस दौरान वे खंडवा जिले के बीड़ में किसान आनंद सिंह मौर्य के खेत पर पहुंचे। कृषक आनंद सिंह खेती किसानी में वर्षो से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देते हुए खेती कर रहे हैं। 

वे लहसुन, प्याज, अंजीर, आम, अमरूद हल्दी इत्यादि की फसलें लेते हैं।जिसमें सिर्फ वे गाय गोबर गोमूत्र से बनी खाद का ही उपयोग करते हैं। खेत में पहुंचने पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपनी चिर परिचित शैली में एक विशेषज्ञ की भांति किसान मौर्य से बातचीत की साथ ही उन्होंने उनके खेत की अमरूदों का स्वाद भी चखा और प्राकृतिक खेती करने के लिए उन्हें बधाई दी। इसके बाद उन्होंने खेत में आम का पौधा भी लगाया।

गेस्ट कॉलम


ओपिनियन

चुनावी वर्ष:अगली जनवरी तक नौ राज्यों में चुनाव,


वायरल वीडियो

सोशल मीडिया समाचार