ओंकारेश्वर में नर्मदा स्नान के दौरान चक्रतीर्थ घाट पर चार युवक डूबने पर तीन को बचा लिया गया, वहीं एक युवक की मौत हो गई है। चारों युवक कानपुर से भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन और नर्मदा स्नान के लिए आए थे। शुक्रवार को चार युवक दोपहर के समय नर्मदा नदी में स्नान कर रहे थे। इस दौरान 28 वर्षीय राहुल पुत्र देवेंद्र विश्वकर्मा निवासी बर्रा कानपुर गहरे पानी मे चला गया। उसको बचाने के लिए साथी युवक शुभम मिश्रा, वैष्णव मिश्रा और आशुतोष गौतम भी आगे बढ़े तो डूबने लगे। शोर सुनकर वहां मौजूद नाविक उन्हें बचाने में जुट गए।
इन कोशिशों से तीन युवकों को बचा लिया गया लेकिन एक युवक गहरे पानी मे चला जाने दे उसे नहीं बचाया जा सका हैं। बताया जाता है कि चारों साथी कानपुर से कार द्वारा शुक्रवार दोपहर में ओंकारेश्वर पहुंचे थे। यहां से सीधे चक्रतीर्थ घाट पर स्नान के लिए गए थे, जहां हादसा हो गया।