Breaking News - - ★★ CM डॉ. मोहन यादव ने तिरंगा लहराया:ओलिंपियन विवेक सागर और ऐश्वर्य प्रताप सिंह का किया सम्मान, तिरंगा यात्रा का बच्चों ने किया स्वागत      ★★ मध्यप्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह      ★★ आम सभा का योजना 2      ★★ आम सभा का योजना     

हिंदू सम्राट शिवसेना के सुप्रीमों बाला साहेब जी की पुण्यतिथि खंडवा जिले के शिव सैनिकों ने श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस दौरान पौधारोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए जिला शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार ने कहा कि आज देश में देखा जा रहा है कि लव जिहाद अपनी चरम सीमा पर है, हमें यह संकल्प लेना होगा कि हमारी बालिकाएं उनके चुंगल में ना आए और मैं हमारी देश की वीरांगनाओं को सचेत करना चाहूंगा कि वह भी अपने परिवार के साथ एवं अपने धर्म के साथ रहे। हाल ही में हिंदू बेटी श्रद्धा के साथ दिल्ली में जो घटना हुई है वह बहुत ही क्रूर एवं माफ करने योग्य नहीं है। उनके साथ हुए कृत्य की कड़ी आलोचना करते हुए शिव सैनिकों ने कहा कि आरोपी को सार्वजनिक रूप से तत्काल फांसी की सजा दी जानी चाहिए। देश में मासूम बालिकाओं का ब्रेन वाश कर किस प्रकार अत्याचार हो रहा है बालिकाएं सतर्क रहें और सावधान रहें। इस घटना पर देश की सर्वोच्च न्याय पालिका एवं राष्ट्रपति द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए।

गेस्ट कॉलम


ओपिनियन

चुनावी वर्ष:अगली जनवरी तक नौ राज्यों में चुनाव,


वायरल वीडियो

सोशल मीडिया समाचार