Breaking News - - ★★ CM डॉ. मोहन यादव ने तिरंगा लहराया:ओलिंपियन विवेक सागर और ऐश्वर्य प्रताप सिंह का किया सम्मान, तिरंगा यात्रा का बच्चों ने किया स्वागत      ★★ मध्यप्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह      ★★ आम सभा का योजना 2      ★★ आम सभा का योजना     

ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गांव की नदियों में जलस्तर कम हो गया है। कहीं-कहीं तो नदी सूख गई है। नदियों में रहने वाले जीव जंतु पानी ना होने के कारण अब इधर-उधर भागने लगे हैं। गुरुवार को तेंदूखेड़ा ब्लॉक में दो मगरमच्छ नदियों से बाहर निकल आए जिसकी सूचना वन अमले को स्थानीय लोगों द्वारा दी गई। वन अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन करके दोनों मगरमच्छों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा।

टपरियों के पास बैठा था मगरमच्छ

 

पहला मगरमच्छ नौरादेही अभ्यारण की सरदार रेंज के अंतर्गत खमतरा गांव से निकलने नाली नदी से निकलकर खेतों में बनी टपरियों के पास आकर बैठ गया।वहां मौजूद लोगों ने देखा तो इसकी सूचना नौरादेही अभ्यारण के सर्रा के रेंजर को दी।रेंजर ने तत्काल अपना स्टॉफ भेजा और उसने रेस्क्यू ऑपरेशन के द्वारा मगरमच्छ को पकड़ा और बाद में नौरादेही से निकलने वाली नदी बामनदेही में छोड़ा। खमतरा में टपरियों के पास बैठे मगरमच्छ को लखन प्रसाद अहिरवाल, राजेंद्र राय, जगाराम प्रजापति, विजय तिवारी, दीपक रजक, कैलाश पटेल के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन के द्वारा पकड़ा गया।

गेस्ट कॉलम


ओपिनियन

चुनावी वर्ष:अगली जनवरी तक नौ राज्यों में चुनाव,


वायरल वीडियो

सोशल मीडिया समाचार