Breaking News - - ★★ CM डॉ. मोहन यादव ने तिरंगा लहराया:ओलिंपियन विवेक सागर और ऐश्वर्य प्रताप सिंह का किया सम्मान, तिरंगा यात्रा का बच्चों ने किया स्वागत      ★★ मध्यप्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह      ★★ आम सभा का योजना 2      ★★ आम सभा का योजना     

सरकार द्वारा किसानों के लिए 22 से 24 मार्च तक पंजीयन पोर्टल फिर शुरू किया गया है

हाल ही में हुई वर्षा और ओलावृष्टि से खेतों में काटकर रखा गया कई किसानों का गेहूं भीग गया था। वहीं खेतों में खड़ी फसल भी आड़ी पड़ गई थी वर्षा थमने के बाद कभी धूप तो कभी छांव का मौसम बना हुआ है। ऐसे में ज्यादातर किसान कोई जोखिम ना उठाते हुए गेहूं की उपज जल्द से जल्द बेचने के प्रयास में लगे हुए हैं। यही कारण है कि मंडी प्रशासन द्वारा किसानों की सुविधा के मद्देनजर गुरुवार को छुट्टी के दिन भी मंडी खोली गई। करीब 15 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हुई। किसानों का गेहूं माडल भाव 2100 रुपये क्विंटल तक बिका।जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 25 मार्च से शुरू होगी। हालांकि इससे पूर्व ही करीब 50 फीसद किसानों ने अपनी उपज मंडी में बेच दी है। इसकी मुख्य वजह मौसम की गेहूं के भाव में उतार-चढ़ाव और मौसम को माना जा रहा है। ।

गेस्ट कॉलम


ओपिनियन

चुनावी वर्ष:अगली जनवरी तक नौ राज्यों में चुनाव,


वायरल वीडियो

सोशल मीडिया समाचार