Breaking News - - ★★ CM डॉ. मोहन यादव ने तिरंगा लहराया:ओलिंपियन विवेक सागर और ऐश्वर्य प्रताप सिंह का किया सम्मान, तिरंगा यात्रा का बच्चों ने किया स्वागत      ★★ मध्यप्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह      ★★ आम सभा का योजना 2      ★★ आम सभा का योजना     

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार शाम को एक वीडियो सामने आने के बाद एक महिला तहसीलदार का तबादला करने का आदेश दिया. वीडियो में तहसीलदार एक किसान के साथ बहस के दौरान कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रही थीं. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने देवास जिले के सोनकच्छ में तैनात तहसीलदार अंजली गुप्ता के वीडियो का संज्ञान लिया है और कहा है कि अधिकारियों को लोगों के साथ बातचीत करते समय सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए.

गेस्ट कॉलम


ओपिनियन

चुनावी वर्ष:अगली जनवरी तक नौ राज्यों में चुनाव,


वायरल वीडियो

सोशल मीडिया समाचार